एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम को राहत, 10 जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक
एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को कोर्ट ने एकबार फिर राहत दी है;
नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को कोर्ट ने एकबार फिर राहत दी है। कोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी है।
आज सुनवाई के बाद पी चिदंबरम को कोर्ट ने राहत दे दी। पटियाला हाउस की कोर्ट ने 10 जुलाई तक इस मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि पी. चिदंबरम ने मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट उन्हें जमानत तो नहीं दी लेकिन पांच जून तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और आज चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए थे जिसमें उन्हें राहत दे दी गई है। यह खबर है कि पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं।