छग : तिल्दा रेलवे स्टेशन का नाम अब तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन

देश के 25 रेलवे स्टेशनों के नाम परिवर्तन हो रहे हैं जिसमें तिल्दा भी शामिल है;

Update: 2018-11-24 16:44 GMT

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत तिल्दा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन किया गया है।
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने कहा कि 1 दिसंबर 2018 से यह नाम प्रभावी होगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 21 नवंबर को पत्र जारी किया गया। बताया गया कि स्थानीय लोग वर्षों से स्टेशन का नाम बदलकर तिल्दा नेवरा रखने की मांग करते आ रहे हैं।

रेलवे और छत्तीसगढ़ सरकार ने इस पर कार्य किया।

रेलवे की ओर से एनओसी जारी होने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में स्वीकृति दी।

Full View

Tags:    

Similar News