छत्तीसगढ़ :शराब दुकान से लाखों की चोरी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में सेंधमारी की घटना में लाखों रुपए की चोरी हो गई;

Update: 2018-09-10 12:50 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में सेंधमारी की घटना में लाखों रुपए की चोरी हो गई।

इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि शासकीय दुकान में रखे होने पर पुलिस ने मामले को संदेहास्पद करार दिया है। अज्ञात चोर दुकान से लगभग साढ़े छह लाख रुपए की राशि पार कर ले गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात जिले के ग्राम अमलीपदर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को निशाना बनाते हुए वहां से खपरैल हटाकर नगद राशि पार कर ली। 

यह शराब दुकान राज्य शासन के अधीन संचालित है। इतनी बड़ी रकम शासकीय खाते में जमा कराने के बजाय शराब दुकान में ही रखे जाने को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News