छग: 28 जनवरी को धुरागांव का दौरा करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी 28 जनवरी को बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम धुरागांव का दौरा कर टाटा प्रभावित किसानों को उनकी जमीन वापस करने हेतु पट्टा वितरण और कर्ज माफी का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे

Update: 2019-01-21 13:36 GMT

जगदलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम धुरागांव का दौरा कर टाटा प्रभावित किसानों को उनकी जमीन वापस करने हेतु पट्टा वितरण और कर्ज माफी का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी को बस्तर आने के लिए आमंत्रित किया था। इसकी स्वीकृति के बाद यह कार्यक्रम बनाया गया है। गांधी के बस्तर प्रवास से संबंधित तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि टाटा प्रभावितों को उनकी जमीन वापस दिये जाने प्रशासन को 26 जनवरी से पूर्व सारी औपचारिकतायें पूरी करने के निर्देश दिये गये थे।

चित्रकोट क्षेत्र के कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने बताया कि चुनाव पूर्व गांधी ने घोषणा की थी कि यदि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी तो तीन दिन के अंदर टाटा प्रभावितों के किसानों की भूमि उन्हें लौटाने के निर्देश शासन द्वारा प्रसारित होंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार अपने किये गये वादों को पूरा करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News