छत्तीसगढ़: राहुल गांधी कल बस्तर से करेंगे चुनाव अभियान की शुरूआत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ के बस्तर से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे;

Update: 2019-02-15 15:51 GMT

पत्थलगांव। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ के बस्तर से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। 

गांधी कल लोहांडीगुड़ा में टाटा स्टील उद्योग की खातिर भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को पट्टे वितरण भी करेंगे। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी अरूण उरांव ने आज यूनीवार्ता को बताया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवार चयन में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधी बात तथा जीतने की क्षमता वाले दावेदारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। 

उरांव ने बताया कि लोकसभा के उम्मीदवारों के चयन के लिए इस बार प्रभारी मंत्री विधानसभावार पार्टी के लोगों से सीधी बात कर अपनी सूची तैयार करेंगे। प्रदेश चयन समिति के बाद सूची पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अंतिम मुहर लगाऐंगे।

उरांव ने कहा कि बस्तर के लोहाड़ीगुड़ा ब्लाॅक मे सैकड़ों किसानों की भूमि अधिग्रहण के बाद 10 साल के बाद भी उद्योग की स्थापना नहीं हुई है। इस उद्योग से प्रभावित सभी किसानों की भूमि अब वापस लौटा दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News