छत्तीसगढ: पुलिस ने बरामद किया अज्ञात युवक का शव

छत्तीसगढ के राजनांदगांव में नगर निगम क्षेत्र से लगे हुए हल्दी घाटी के पास आज एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है;

Update: 2017-11-22 16:24 GMT

राजनांदगाँव। छत्तीसगढ के राजनांदगांव में नगर निगम क्षेत्र से लगे हुए हल्दी घाटी के पास आज एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।

लालबाग थाना प्रभारी ने बताया कि इस थाना क्षेत्र में हल्दी घाटी के पास स्थित मंदिर के निकट एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।
प्राथमिक जांच पडताल के अनुसार उसकी हत्या होने की आशंका है। मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे है।

एक अन्य घटना में आज जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के मुढ़ीयामोहारा के निवासी ओमकुमार उर्फ ओमप्रकाश वर्मा (45) की मोटरसायकल ढूंढेरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News