छग : कैमरामैन की मौत पर नक्सलियों ने मानी गलती

नक्सलियों ने पर्चा जारी कर लिखा है कि पुलिस टीम के साथ कैमरामैन के होने की जानकारी नहीं थी, इसलिए वह गलती से मारा गया;

Update: 2018-11-02 15:07 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नीलवाया के जंगल में 30 अक्टूबर को नक्सलियों की ओर से हुई गोलीबारी में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की हुई मौत पर नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दुख जताया है।

पर्चे में नक्सलियों ने मीडियाकर्मियों को पुलिस के साथ नहीं आने को कहा है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ के नाम से जारी पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि नीलवाया एम्बुश के बाद हमारी पार्टी पर होने वाले दुष्प्रचार का खंडन करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा के नीलवाया गांव में पुलिस के एक गश्ती दल पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिसकर्मियों और दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News