दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ी परिधान की चमक, योगेश ने किया रैंप वाक

दिल्ली के क्यूटोर रनवे फ़ैशन वीक 22 में छत्तीसगढ़ के परिधान की चमक दिखाई दी;

Update: 2022-12-13 17:03 GMT

रायपुर। दिल्ली के क्यूटोर रनवे फ़ैशन वीक 22 में छत्तीसगढ़ के परिधान की चमक दिखाई दी। रायपुर से छालीवुड के कलाकार योगेश अग्रवाल ने दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित क्यूटोर रनवे फ़ैशन वीक 22 में छत्तीसगढ़ी जैकेट पहन कर रैंप वाक किया। रायपुर की फ़ैशन डिज़ाइनर सारा मिराज ख़ान ने ये जैकेट डिज़ाइन किया है।

गौरतलब है कि क्यूटोर रनवे फ़ैशन वीक 22 में योगश अग्रवाल बतौर स्पेशल गेस्ट और शो स्टॉपर शामिल हुए थे। इस फैशन शो में देशभर के तमाम डिज़ाइनर्स की तैयार की गई ड्रेस को मॉडल ने पहनकर प्रदर्शित किया।

इस फैशन वीक के स्पेशल गेस्ट और शो स्टॉपर रहे योगेश अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के शो में शामिल होना गौरव की बात है। ये मेरे लिए एक नया अनुभव भी रहा है। इस शो में लगभग 30 से ज़्यादा डिज़ाइनर ने अपनी प्रस्तुति दी। रायपुर की फ़ैशन डिज़ाइनर सारा मिराज ख़ान के आलावा रायपुर की ही रहने वाली अमीन फ़रिश्ता ने भी अपने डिज़ाइन प्रस्तुत किए।

Full View

Tags:    

Similar News