छत्तीसगढ़: बाढ़ से बेहाल बस्तर, दो लोगों की मौत
छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है;
जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है।
संभाग की प्रमुख नदियां इंद्रावती, संकनी, डंकनी, शबरी ओर छोटे-छोटे नदी नाले उफान पर हैं। जगदलपुर स्थित इंद्रावती नदी का जल स्तर चेतावनी के स्तर को पार कर खतरे के निशान से मात्र एक मीटर कम है। बारिश के चलते दो लोगों की मौत की खबर है, वहीं अलग-अलग जिलों में कई राहत शिविर लगाये गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभाग के कोंडागांव जिले में कल शाम एक नाले में एक महिला गिरकर बह गयी। उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम जिले के हीरागांव के रहने वाले दंपति राजेश साहू और उसकी पत्नी कलेन्दरी साहू बाइक से दूसरे गांव जा रहे थे। हांडीगांव नाले के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से पति-पत्नी नाले में गिर गये। राजेश ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन पत्नी नाले में बह गयी। गोताखोर कल से उसकी तलाश में जुटे हैं।
वहीं कांकेर जिले के ग्राम खण्डगांव में कल भारी बारिश के दौरान दीवार ढहने से स्थानीय निवासी बुधलाल नरेटी की मौत हो गयी। इस इलाके में नदी नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों का संपर्क टूट चुका है।
केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार इंद्रावती नदी का जलस्तर प्रति घंटा दो सेन्टीमीटर की दर से बढ़ रहा है। बस्तर जिले के नगरनार, लोहण्ड़ीगुड़ा तथा जगदलपुर स्थित नदी नालों पर गोताखोरों को तैनात किया गया है। जगदलपुर के वार्डों में राहत शिविर बनाये गये हैं, जहां नजदीकी ग्रामीणों को ठहराया गया है।