छत्तीसगढ़ : कंपकपाती ठंड में भी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा जारी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार को गठित हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका;

Update: 2019-01-27 14:22 GMT

बैकुंठपुर (कोरिया) । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार को गठित हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है पर चुनावों में इस्तेमाल ईवीएम की अभी भी कड़ी सुरक्षा जारी है।

चुनाव में जिस पार्टी को जीतना था, वह जीत चुकी है।मंत्रियों की ताजपोशी हो चुकी है और जीत के जश्न के बाद सरकार का कामकाज भी शुरू हो चला है।पर इन सबके बीच मतगणना होने के बाद भी ईवीएम मशीन अभी भी स्ट्रांग रूम में रखी हुई है और 18 वीं बटालियन के जवान कड़ाके की ठंड व बारिश में भी 24 घंटे की सुरक्षा में लगे हुए हैं। देर रात हाड़ को कंपकपा देने वाली ठंड में भी जवान बंदूक लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं,सुरक्षा ऐसी है कि अभी भी परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। 

वोटिंग के बाद मतगणना के पहले स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा जिस तरह थी अभी भी वैसे लगी हुई है, फर्क सिर्फ इतना है कि उस समय अधिकारी लगातार निरीक्षण करने आते थे ,लेकिन अब कोई नहीं आता है।बावजूद इसके बटालियन के जवान अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा से इस बारे में यूनीवार्ता के पूछे जाने पर बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतगणना के पश्चात 45 दिनों तक ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में रखा जायेगा।इस दौरान यदि कोई प्रत्याशी चुनाव के परिणाम के संबंध में न्यायालय में याचिका दायर करता है तो उसके लिए ईवीएम के रिकॉर्ड सुरक्षित रखना पड़ता है। 45 दिनों के बाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को इसकी सूचना देकर ही ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालकर स्टोर रूम में रखा जाएगा।
 

Tags:    

Similar News