स्वस्थ छत्तीसगढ़ ही बनेगा समृद्ध छत्तीसगढ़ : डॉ. रमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जनता के नाम शुभकामना संदेश में कहा कि सरकार राज्य की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है;

Update: 2018-04-08 00:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जनता के नाम शुभकामना संदेश में कहा कि सरकार राज्य की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। स्वस्थ छत्तीसगढ़ से ही समृद्ध छत्तीसगढ़ और समृद्ध भारत का निर्माण होगा। इस दिशा में सरकार ने विगत 14 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्युदर प्रति हजार 76 से घटकर 39 और मातृ मृत्युदर प्रति एक लाख पर 407 से घटकर 221 रह गई है। राज्य में संपूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 56 से बढ़कर 76 और संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 18 से बढ़कर 74 तक पहुंच गया है। उप स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 3818 से बढ़कर 5186, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 513 से बढ़कर 793, समुदायिक स्वास्थ्य कंे द्रों की संख्या 114 से बढ़कर 169, मेडिकल कॉलेजों की संख्या दो से बढ़कर 6 और जिला अस्पतालों की संख्या 16 से बढ़कर 26 हो गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवार को दी जा रही स्वास्थ्य बीमा की सुविधा 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को मिलाकर राज्य के 55 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों को इस योजना में 30 हजार रुपये तक अतिरिक्त बीमा कव्हर दिया जा रहा है।

डॉ. सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार ने दोनों स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लिए 446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। गरीबों को 30 गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने संजीवनी कोष योजना संचालित की जा रही है। वहीं गरीब परिवारों के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना का संचालन भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News