छत्तीसगढ़: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 6 घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो आरक्षक शहीद हो गए और 6 जवान घायल हो गए।;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो आरक्षक शहीद हो गए और 6 जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने 12 वाहनों को जला दिया हैं और सड़क निर्माण में कार्यरत एक मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिले के भेज्जी थाना में चिंतागुफा-इंजरम मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां नक्सलियों ने धावा बोलकर आतंक मचाते हुए सड़क निर्माण कार्य में 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद ठेकेदार के मुंशी अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
Chhattisgarh: Total 6 security personnel were injured in an encounter with Naxals in Sukma's Bheji. 2 security personnel lost their lives during the encounter. pic.twitter.com/w9vN2ngChU
इस बीच वारदात की सूचना मिलने पर भेज्जी थाने से डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन का संयुक्त बल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ। पुलिस बल की ग्राम एलमागुड़म के पास घात लगाए बैठे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मड़कम हंदा और मुकेश कड़ती मौके पर ही शहीद हो गए जबकि छह अन्य जवान सालवन राजा, चापा राकेश, शिवराम सोनी, पदम् सोयम, रूप सिंह पोयाम और सोढ़ी बच्चा घायल हो गए हैं।
बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज पी ने 2 जवानों की शहादत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों का भेज्जी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार करने के उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है। घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने के प्रमाण मिले भी हैं।