छत्तीसगढ़ :जंगली हाथी के कुचलने से एक चरवाहा की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के कुचल देने से आज एक चरवाहा की मौत हो गई;
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के कुचल देने से आज एक चरवाहा की मौत हो गई। दो दिन पहले जंगली हाथियों के इसी दल ने पत्थलगांव क्षेत्र में पाकरगांव, लुड़ेग और काडरों क्षेत्र में भी जमकर उत्पात मचाया था। सुबह तपकरा वन परिक्षेत्र के अम्बाकछार जंगल में चरवाहा बरामद किया गया।
वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में विचरण करने वाला 9 जंगली हाथियों का दल काफी आक्रामक हो गया है। इस दल के सदस्य पर लगाई गई कालर आईडी के माध्यम से वाईल्ड लाईफ इंस्टीटयूट के विषेषज्ञ द्वारा लगातार निगरानी रखे जाने के बाद भी जंगली हाथियों का उत्पात में विराम नहीं लग पाया है।
राजपुत ने बताया कि जंगली हाथियों के उत्पात से जनधन की घटना को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ सुरक्षा के उपायों को बढ़ाया जा रहा है। जंगली हाथी के कुचले जाने से मृत चरवाहा के परिजन गजाधर यादव ने बताया कि इस घटना के बाद उनके मवेशी जंगल से भाग कर घर पहुंच कर जोर जोर से रंभाने लगे थे। गाय व बैलों का इस संदेश के बाद से उन्हे किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया था। इसके बाद से चरवाहा की लगातर तलाश शुरू कर दी थी। जिसका कहीं भी पता नहीं लगा था।
आज वन कर्मियों को मृतक चरवाहा का शव मिलने के बाद जंगली हाथियों के कुचने जाने का प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।