छत्तीसगढ़ :महाविद्यालय में अध्यापन के दौरान छात्रा से छेड़छाड़
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक महाविद्यालय में अध्यापन के दौरान एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले सहपाठी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 14:07 GMT
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक महाविद्यालय में अध्यापन के दौरान एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले सहपाठी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
बगीचा थाना प्रभारी लक्ष्मण धु्रव ने आज बताया कि पीड़ित छात्रा ने कल महाविद्यालय में अपने सहपाठी की अश्लील हरकतों का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद महाविद्यालय में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।