छत्तीसगढ़ के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, लोगों में हड़कंप मचा 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में आज सुबह 10 बजे जंगली भालू घुस गया;

Update: 2018-08-04 16:17 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में आज सुबह 10 बजे जंगली भालू घुस गया। इसके बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम भालू को खदेड़ने में जुटी हुई है।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर मोती साहू के मुताबिक, शांति नगर सरस्वती स्कूल के पास थाना परिसर के कांटा तार में भालू फंसा हुआ है, जिसे वन-विभाग की टीम निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।

विभाग के मुताबिक, भालू थक चुका है, वह चलने की स्थिति में नहीं है। हालांकि, भालू के शहर में घुसने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News