छग : रायगढ़-बिलासपुर रूट की 5 गाड़ियां प्रभावित

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायगढ़ रेलखंड में मरम्मत कार्य और नैला रेलवे स्टेशन में गर्डर लांचिंग के कारण पांच गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया है;

Update: 2017-08-04 22:36 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायगढ़ रेलखंड में मरम्मत कार्य और नैला रेलवे स्टेशन में गर्डर लांचिंग के कारण पांच गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया है। दो गाड़ियां रद्द होंगी और तीन गाड़ियां गंतव्य से पहले ही थम जाएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पब्लिसिटी इंस्पेक्टर अंबिका साहू ने बताया, "बिलासपुर-रायगढ़ सेक्सन के किरोड़ीमलनगर और रायगढ़ के बीच तीसरी लाइन में मरम्मत कार्य और नैला रेलवे स्टेशन में गर्डर लॉचिंग कार्य के लिए 5, 12, 13, 19 और 20 अगस्त को मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के फलस्वरूप 5, 12, 13, 19 और 20 अगस्त को गाड़ी संख्या 68737/68738 रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू व 5, 12, 13, 19 और 20 अगस्त को गाड़ी संख्या 68733/68734 गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू को रद्द किया गया है।"

साहू ने बताया, "5, 12, 13, 19 और 20 अगस्त को गाड़ी संख्या 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाड़ी का परिचालन केवल बिलासपुर और रायपुर के मध्य किया जाएगा। वहीं 4, 11, 12, 18 और 19 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी तथा यह गाड़ी उपरोक्त अवधि में बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद्द रहेगी।"

उन्होंने कहा, "5, 12, 13, 19 और 20 अगस्त को गाड़ी संख्या 58213/58214 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर, बिलासपुर-संबलपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाड़ी का परिचालन उपरोक्त अवधि में केवल संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के मध्य किया जाएगा।"

Tags:    

Similar News