वायु प्रदूषण को लेकर छत्तीसगढ़ के छह बड़े शहरों में दो माह तक पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण विभाग ने राजधानी रायपुर सहित छह शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे फोड़ने पर दो माह तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है;

Update: 2017-11-29 15:08 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में पर्यावरण विभाग ने राजधानी रायपुर सहित छह शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे फोड़ने पर दो माह तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

पर्यावरण विभाग द्वारा छह प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा में एक दिसम्बर से 31जनवरी तक प्रतिबन्ध लगाया गया है।

इन शहरों को छत्तीसगढ़ वायु प्रदूषण अधिनियम के अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्र घोषित है। इसी के तहत पर्यावरण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने दो दिन पूर्व ही 27 नवम्बर को इन छह जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कान्फ्रेसिंग में ठण्ड में वायु प्रदूषण को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए थे। पर्यावरण विभाग का यह निर्णय उसी कड़ी का हिस्सा है।

Full View

Tags:    

Similar News