छत्तीसगढ़ : जर्जर मुख्य सड़कों पर बरसात में आवागमन ठप्प होने का खतरा मंडराने लगा

छत्तीसगढ़ के जशपुर और रायगढ़ जिले में मुख्य सड़कों की लगातार बढ़ रही बदहाली से यहां बरसात के मौसम में वाहनों की आवाजाही ठप्प

Update: 2019-06-25 17:02 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर और रायगढ़ जिले में मुख्य सड़कों की लगातार बढ़ रही बदहाली से यहां बरसात के मौसम में वाहनों की आवाजाही ठप्प हो जाने का खतरा मंडराने लगा है।

जशपुर जिले में कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज का आरोप है कि क्षेत्र में क्षमता से कई गुना अधिक लोड चलने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच में परिवहन विभाग महज औपचारिकता बरतता है। इसी के चलते मुख्य सड़कों की बदहाली बढ़ी है।

श्री मिंज ने कहा कि उन्होंने रायगढ़ और जशपुर जिले में परिवहन विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस विषय में पत्र भी लिखा है।

श्री मिंज ने बोला कि परिवहन विभाग की इस लापरवाही के कारण विधानसभा के मानसून सत्र में सवाल उठाने की भी तैयारी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News