छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज एक बार फिर सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाते हुए ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-19 12:35 GMT
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज एक बार फिर सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाते हुए ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।
तुमनार पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने तुमनार से कोइटपाल के बीच बनाई जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क के निर्माण में बाधा पहुंचाई। उन्होंने चार वाहनों को जलाकर खाक कर दिया और ठेकेदार काे अगवा कर ले गए। बाद में ठेकेदार की हत्या कर शव आगजनी वाले स्थान पर फेंक कर चले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दो जेसीबी और दो अन्य मशीनों को आग के हवाले किया। मारे गए ठेकेदार की पहचान कुरुद निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है।