छत्तीसगढ़ :बुरकापाल हमले में शामिल नौ नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के बुरकापाल में हुए नक्सली हमले में शामिल नौ नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-05-07 11:08 GMT

नयी दिल्ली । छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के बुरकापाल में हुए नक्सली हमले में शामिल नौ नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है। गत 24 अप्रैल को इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गये थे । आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में अधिकतर ने हमले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। ये लोग माओवादी संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन से संबंधित हैं और सभी की उम्र 30 से 40 के आस-पास है। हमलावरों में दो किशोर मकदम भीम (18) और रवा आइता (19) भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ और जिला रिजर्व गार्ड(डीआरजी) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुकानार थाना क्षेत्र से कम से कम 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग 26 फरवरी को जगदलपुर और सुकमा के बीच कुकानार क्षेत्र में पुलिस दल पर गोलीबारी करने और दो ट्रकों में आग लगाने की घटना में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी गिरफ्तार नक्सलियों को दंतेवाड़ा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News