छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया;

Update: 2018-04-05 13:04 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि आज सुबह जब पुलिस दल गश्त के लिए निकला, तब भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। घटनास्थल से एक रायफल अौर विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी।

आगामी 14 अप्रैल को बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर इस क्षेत्र में भारी पैमाने पर पुलिस घेराबंदी करके गश्त कर रही है। कल इस क्षेत्र में कई आला अधिकारियों ने दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 

Tags:    

Similar News