छत्तीसगढ़ :निलंबित आरक्षक की नक्सलियों ने की गला रेतकर हत्या
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने आज एक निलंबित आरक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 16:25 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने आज एक निलंबित आरक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम बामन मरकाम है, जो ड्यूटी के दौरान फरार पाए जाने पर कुछ दिनों पहले निलंबित कर दिया गया था।
बताया गया है कि बामन मरकाम पहले भी कई बार ड्यूटी से फरार हो चुका था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी एन बघेल ने नक्सलियों द्वारा मारे जाने की पुष्टि की है।
हालांकि बामन को नक्सलियों ने क्यों मारा, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।