छत्तीसगढ़: 13 लाख 83 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 13 लाख 83 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। राज्य में इस योजना की शुरूआत गत वर्ष 13 अगस्त को हुई थी;
रायपुर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 13 लाख 83 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। राज्य में इस योजना की शुरूआत गत वर्ष 13 अगस्त को हुई थी।
योजना के तहत सिर्फ 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर प्रत्येक चयनित परिवार को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर मुफ्त दिया जा रहा है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अब तक सबसे अधिक राजनांदगांव जिले में एक लाख सात हजार 948 और सबसे कम सुकमा जिले में तीन हजार 804 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही परिवार को लगभग तीन हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 1600 रूपए केन्द्र सरकार और 1400 रूपए राज्य सरकार का अंशदान शामिल है।