छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने कल सुकमा जिले में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के दो जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। ;

Update: 2018-02-19 17:46 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने कल सुकमा जिले में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के दो जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 
राज्यपाल टंडन ने आज यहां जारी संदेश में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।राज्यपाल ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

उल्लेखनीय हैं कि सुकमा जिले में चिंतागुफा एवं इंजरम मार्ग के चल रहे निर्माण को रोकने के लिए कल नक्सलियों ने कई वाहनों को जला दिया था और ठेकेदार के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस वारदात की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों एव नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। 

Tags:    

Similar News