छत्तीसगढ़ सरकार स्काई योजना के तहत बांटेगी स्मार्ट फ़ोन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्काई योजना पर ट्वीट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को स्काई योजना के अंतर्गत लगभग 56 लाख स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जाएँगे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-04 11:54 GMT
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्काई योजना पर ट्वीट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को स्काई योजना के अंतर्गत लगभग 56 लाख स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जाएँगे।
पोल में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद, सही जवाब है SKY। छत्तीसगढ़ के नागरिकों को स्काई योजना के अंतर्गत लगभग 56 लाख स्मार्ट फोन वितरित किए जाएँगे। #KnowChhattisgarh https://t.co/i5RSQqia5s
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने नागरिकों के बीच डिजिटल दूरी को कम करने के लिए संचार क्रांति योजना (स्काई) शुरू की है। जिससे की सरकार पूरे राज्य में मुफ्त में स्मार्टफोन्स बांटेगी।