छत्तीसगढ़: खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से लड़की की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में खेत में काम करने के दौरान बिजली का करंट लगने से नाबालिग लड़की की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई;

Update: 2018-07-22 12:56 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में खेत में काम करने के दौरान बिजली का करंट लगने से नाबालिग लड़की की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के सिहावा क्षमता क्षेत्र के बेलरगांव में कल शाम को हुई। स्कूल की छुटटी होने के बाद छात्रा चित्ररेखा साहू (16) अपने घर से लगे खेत में मां गोदावरी बाई के साथ काम कर रही थी।

उसी समय खेत मे गिरे बांस को उसने उठा लिया। बांस के ऊपर होते ही खेत से गुजरे हाईटेंशन तार के सम्पर्क में छात्रा और उसकी मां आ गई। छात्रा और उसकी मां करंट लगते ही जमीन पर गिर पड़े। छात्रा चित्ररेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रुप से झुलस गई। 

Full View

 

Tags:    

Similar News