छत्तीसगढ़ :बदमाश गिरोह का सरगना गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की विशेष टीम ने आज तड़के छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुख्यात बदमाश गिरोह के सरगना नागेश्वर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-02 12:24 GMT

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की विशेष टीम ने आज तड़के छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुख्यात बदमाश गिरोह के सरगना नागेश्वर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दबिश से पहले दो बदमाश भाग जाने से उनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि बदमाशों के इस गिरोह ने बीते सप्ताह जशपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण करने वाली पंजाब की निर्माण ऐजेंसी के मैनेजर को धमकी भरा पत्र देकर 50 लाख रुपये की अवैध राशि देने की मांग की थी। बदमाशों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी।

इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की विशेष टीम को तैनात कर बदमाशों के ठिकानों पर लगातार दबिश दिलाई गई थी।
 बघेल ने बताया कि बीती रात पड़ोसी राज्य झारखंड के एक गांव में कुख्यात बदमाशों के गिरोह का सरगना नागेश्वर के रुके होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की विशेष टीम के साथ सशस्त्र बल से घेराबंदी कराई गई और इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरोह झारखंड और छत्तीसगढ़ में बड़े व्यवसायी तथा ठेकेदारों को धमकी देकर उनसे भारी भरकम राशि वसूल करता था।

Full View

Tags:    

Similar News