छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, नक्सली कमाण्डर ढेर

 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली कमाण्डर मारा गया;

Update: 2018-07-01 12:28 GMT

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली कमाण्डर मारा गया।

सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले के बड़ेसेट्टी इलाके से आज पुलिस के जवान गश्त करने निकले थे। जंगल के पास घात लगाये बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी गोलीबारी में एक नक्सली कमाण्डर जग्गू मारा गया। 

मीणा ने बताया कि जवानों के सर्चिंग अभियान की खबर नक्सलियों को पहले ही पता चल गई थी, जिसके चलते नक्सली घात लगाकर बैठे थे। जवाबी फायरिंग में पुलिस जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए। घटना स्थल से बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री और हथियार बरामद किये गये है। 

Full View

Tags:    

Similar News