छत्तीसगढ़:दिव्यांग मतदाताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

छत्तीसगढ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक;

Update: 2018-09-23 13:24 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन कार्य की जानकारी देने के लिए 29 सितम्बर से विकासखण्डवार प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले के सभी पांच विकासखण्डों में दो-दो कार्यशाला होंगी। इनमें दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के समय आने वाली कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। 

साथ ही जनपद एवं सेक्टर स्तर पर शिविर लगाकर साइन लैंग्वेज के विशेषज्ञ द्वारा ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपीएटी का दिव्यांग मतदाताओं के समक्ष डैमो कराकर मतदान के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News