छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ले ली जमानत

छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत से जुड़े कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपी बनाए गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने गुरुवार को जमानत ले ली;

Update: 2018-09-28 00:49 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत से जुड़े कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपी बनाए गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने गुरुवार को जमानत ले ली। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए 24 सितंबर को जमानत लेने से इनकार कर दिया था, इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा था।

अदालत ने बघेल की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया था। वहीं अन्य आरोपी विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका, विजय भाटिया ने भी जमानत ले ली है। 

इस बीच मुख्य आरोपी ने अदालत से कहा कि इस मामले से बघेल का कोई लेना-देना नहीं है। जेल से बाहर निकलने के बाद बघेल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन चले गए।

Full View

Tags:    

Similar News