छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने मनमोहन से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज यहां मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।;
नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज यहां मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
दिल्ली दौरे पर आए श्री बघेल ने डॉ. सिंह के साथ भेंट के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य के किसानों के हित में लिए गए फैसलों तथा कुपोषण मुक्ति के लिए संचालित छत्तीसगढ़ सुपोषण अभियान की जानकारी दी।
डॉ. सिंह ने राज्य सरकार के योजनाओं की सराहना की और कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप आदिवासियों, किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज प्रशंसनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ को एक ‘मॉडल स्टेट’ के रूप में स्थापित करने की बात कही। श्री बघेल ने डॉ. सिंह को रायपुर में होने वाली ‘इंडियन इकोनॉमिक कांग्रेस’ की बैठक में सहभागिता के लिए आमंत्रित भी किया ।