छत्तीसगढ़ भाजपा ने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग खारिज की
आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग जोरों पर है, वहीं सूबे के आदिमजाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है;
रायपुर। आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग जोरों पर है, वहीं सूबे के आदिमजाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। ऐसे में आदिवासी समाज सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए खुद चुनावी समर में उतरने जा रहा है। कश्यप ने कहा, "बीजेपी के भीतर आदिवासी सीएम जैसी कोई बात ही नहीं है, हमारी सरकार आदिवासियों के लिए बेहतर काम कर रही है।" उन्होंेने कहा कि गाहे ब गाहे पार्टी के भीतर से ही वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय समेत कई आदिवासी नेता आदिवासी सीएम की वकालत जरूर कर चुके हैं।"
मंत्री केदार कश्यप आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने राजधानी के इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कार्यक्रम को भव्य रूप देने दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की।
इंडोर स्टेडियम में 10 अगस्त को होने वाले आदिवासी समाज के कार्यक्रम के बहाने आदिवासियों को भाजपा के पक्ष में रिझाते हुए लामबंद करने के विपक्ष के आरोप पर केदार कश्यप ने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना और आरोप लगाना। उन्होंने कभी समाज की चिंता नहीं की। इस कार्यक्रम के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है।