दुर्ग और पटना के बीच छठ पूजा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन
छठ पूजा के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ और सुविधाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग तथा बिहार की राजधानी पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन बरास्ता राउरकेला, रांची, गया चलायी जायेगी।;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-11 12:43 GMT
बिलासपुर। छठ पूजा के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ और सुविधाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग तथा बिहार की राजधानी पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन बरास्ता राउरकेला, रांची, गया चलायी जायेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 08793 विशेष ट्रेन दुर्ग से 15 नवंबर बुधवार को दोपहर 14.45 बजे रवाना होगी तथा रायपुर बिलासपुर , झारसुगड़ा , राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद होते हुए दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी ।
वापसी में 08794 विशेष ट्रेन इसी दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे पटना से छूटेगी और अपने निर्धारित मार्ग से दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन में 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेंगी ।