छग : नक्सली विस्फोट में जवान सहित 3 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को एक विस्फोट किया। विस्फोट में एक जवान और दो आदिवासी महिलाएं घायल हो गईं;

Update: 2018-01-07 23:27 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को एक विस्फोट किया। विस्फोट में एक जवान और दो आदिवासी महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल डीआरजी जवान का नाम शंकर पुलसे घायल है। 

गंगालूर पुलिस के अनुसार, शनिवार को गंगालूर थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस दल मारे गए नक्सलियों के शव सहित हथियार लेकर वापस गंगालूर लौट रही थी। तभी घात लगाए नक्सलियों ने रविवार की सुबह जवानों को नुकसान पहुंचाने ग्राम बुरजी के निकट जंगल में प्रेशर आईईडी प्लांट कर दिया था। 

जवान तो किसी तरह आईईडी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, लेकिन बुरजी की दो महिलाएं इसकी जद में आकर घायल हो गईं। घायलों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है। महिलाओं के घायल होने की खबर जैसे ही एसपी एमआर आहिरे को लगी उन्होंने जवानों से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल लाकर इलाज शुरू करवाया।

उक्त वारदात के बाद यह पुलिस पार्टी आगे बढ़ी ही कि एक किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों के बिछाए गए दूसरे प्रेशर बम विस्फोट में पैर पड़ने से डीआरजी का एक जवान शंकर पुलसे जख्मी हो गया। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News