छग : 'भाकपा के घोषणापत्र में बस्तर के मुद्दों को प्राथमिकता'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का घोषणापत्र 29 अक्टूबर को जारी होगा। इस घोषणापत्र के ड्राफ्ट में सरकार बनने पर शांति के लिए नक्सलियों से वार्ता की पहल करना शामिल है;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का घोषणापत्र 29 अक्टूबर को जारी होगा। इस घोषणापत्र के ड्राफ्ट में सरकार बनने पर शांति के लिए नक्सलियों से वार्ता की पहल करना शामिल है।
पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य चितरंजन बख्शी ने कहा कि सीपीआई बस्तर के पांच विधानसभा सीटों कोंटा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव तथा केशकाल में चुनाव लड़ रही है। इसलिए घोषणापत्र में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मसलों के अलावा बस्तर से जुड़े मुद्दों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
इसमें सबसे अहम नक्सलियों से वार्ता करना शामिल है। इसके अलावा तेंदूपत्ता खरीदी नीति को बदलकर बेरोजगार युवक-युवतियों के समूह के माध्यम से तेंदूपत्ता की खरीदी, बस्तर में चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में स्थानीय निवासियों को आरक्षण, बस्तर के मूल निवासियों को अजजा वर्ग में शामिल करना, लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील के लिए अधिग्रहित भूमि को सरकारी लैंड बैंक से मुक्त कराकर किसानों को वापस लौटाना शामिल है। बस्तर के मुद्दों को सीपीआई गंभीरता से ले रही है।