छग : चिंतलनार में नक्सलियों की युवक की हत्या
पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुसपाल थाना क्षेत्र के गांव चिंतलनार में 24 दिसंबर को दोपहर बाद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया;
जगदलपुर। पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुसपाल थाना क्षेत्र के गांव चिंतलनार में 24 दिसंबर को दोपहर बाद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।
एएसपी लखन पटले ने कहा कि यहां रहने वाला सोनू माड़वा लंबे समय से गांव से बाहर ही रहता था। नक्सलियों को शक था कि वह पुलिस के लिए काम कर रहा है और नक्सलियों की पूरी खबर पुलिस तक पहुंचा रहा है। इस बीच रविवार को सोनू अपने गांव पहुंचा तो नक्सलियों के एक दल ने उसे घेर लिया और गांव में ही उसकी हत्या कर दी।
एएसपी पटले ने कहा कि नक्सलियों ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी और डंडे से वार किया। इन दिनों नक्सलियों ने अपने काम के ट्रेंड में बदलाव किया है। वे लगातार गांवों में दहशत फैलाने के लिए छोटी-छोटी वारदातों के साथ अपने खिलाफ जाने वाले लोगों की हत्या और पिटाई कर रहे हैं।