छग : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों के गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी;

Update: 2018-12-07 23:49 GMT

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों के गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि बेनूर थाना क्षेत्र के किलेपाल गांव में नक्सलियों ने रात करीब 12 बजे घर पर आकर मनको पोटाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मनको ने वर्ष 2016 में आत्मसमर्पण किया था। वह अपने गांव का उपसरंपच भी था। 

Tags:    

Similar News