छग : धमतरी में ओडिशा से धान लाते 3 ट्रक पकड़ाए
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की पुलिस ने बीते चौबीस घंटे के दौरान ओडिशा से धमतरी जिले में अवैध परिवहन करते धान से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 00:13 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की पुलिस ने बीते चौबीस घंटे के दौरान ओडिशा से धमतरी जिले में अवैध परिवहन करते धान से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा है। तीनों ट्रक जिले के बोराई थाना क्षेत्र में पकड़े गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बोराई थाना प्रभारी सोहनलाल सिन्हा के नेतृत्व में आज सुबह ओडिशा से आ रहे दो ट्रकों से पूछताछ की गई।
एक में 150 बोरा और दूसरे ट्रक में 420 बोरा धान था जिसका परिवहन संबंधी कोई अनुज्ञा पत्र नहीं था। दोनों ट्रकों को कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।
इससे एक दिन पहले कल एक ट्रक में 440 बोरा धान पकड़ा गया था जिस पर मंडी समिति ने 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।