छग : दिव्यांग नायब तहसीलदार ने आत्महत्या का प्रयास किया
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नायब तहसीलदार ने शनिवार सुबह आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया;
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नायब तहसीलदार ने शनिवार सुबह आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया। नायब तहसीलदार ने अपने हाथ की नस काट ली थी।
तहसीलदार प्रीतम चौहान सहजता से चल-फिर नहीं सकते। उनकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं। हालांकि खुदकुशी की कोशिश का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
राजनांदगांव एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, "अभी तक खुदकुशी की कोशिश का कारण नहीं पता चल पाया है। हमारी प्राथमिकता अभी उन्हें बेहतर इलाज देने की है। डॉक्टरों ने प्रीतम को रायपुर रेफर किया है। हमने ग्रीन कॉरिडोर बनाया है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें रायपुर पहुंचाया जा सके, उनकी हालत बेहद गंभीर है।"
प्रीतम 2012 बैच के अफसर हैं। वे घुमका में पदस्थ हैं, उनके परिवार के सभी सदस्य बाजार गए हुए थे, इसी दौरान उन्होंने घर को अंदर से बंदकर हाथ की नस काट ली।
घटना के बाद जब एक कर्मचारी उनके घर पर पहुंचा, तो घर अंदर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो फिर लोगों को शंका हुई। उसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो प्रीतम चौहान अंदर बेहोश पड़े थे। काफी सारा खून भी निकल चुका था। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया।