छग : मुख्यमंत्री भूपेश क्षेत्र की जनता से मिलने पाटन पहुंचे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र और गृहग्राम पाटन पहुंचे;

Update: 2018-12-24 21:45 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र और गृहग्राम पाटन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो के माध्यम से क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। 

महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ के दर्शन करने के साथ शुरू हुआ भूपेश बघेल का रोड शो पाटन तक चलता रहा। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी। प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से भूपेश बघेल ने अपनी विधानसभा पाटन में बेहद ही कम वक्त दिया था। 

उन्होंने कहा था, "पाटन से चुनाव मैं नहीं, बल्कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लड़ रहा है।" ऐसा हुआ भी, बेहद ही कम वक्त देने के बावजूद भूपेश बघेल ने पाटन में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। बघेल पाटन की जनता को धन्यवाद देने रोड शो के लिए निकले।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जिस जनता और कार्यकर्ताओं की बदौलत मैं चुनाव जीता हूं, उन्हें धन्यवाद देने आया हूं।"
 

Full View

Tags:    

Similar News