छग : पति-पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बागबहार थाना क्षेत्र के कुकूरभुका गांव के समीप आज पति- पत्नी की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-11 00:31 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बागबहार थाना क्षेत्र के कुकूरभुका गांव के समीप आज पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने बताया कि ग्रामीण दम्पति के शव मिलने की सूचना के बाद बागबहार थाना पुलिस अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। श्री बघेल ने बताया कि साधुराम चौहान और उसकी पत्नी कुलतिला बाई सुबह जंगल बकरी चराने गए थे। पति साधुराम की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी, जबकि उसकी पत्नी के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही है। श्री बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद की परिणिति की बात सामने आई है। फिलहाल उन्होंने पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाने की बात कही।