धमतरी में बिजली कटौती पर भाजपा का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर एवं ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती का विरोध करते हुये कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रदर्शन किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-11 03:46 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर एवं ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती का विरोध करते हुये कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, महापौर अर्चना चौबे समेत अनेक भाजपाइयों ने नारेबाजी भी की। कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि बिजली समस्या का जल्द निराकरण कर जनता को राहत नहीं दी गई तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। पार्टी का कहना है, धमतरी शहर में विगत 6 माह से प्रतिदिन किसी भी माध्यम से बिजली आपूर्ति 2 से 3 घंटे रोक दी जाती है जबकि छत्तीसगढ़ में बिजली सरप्लस है। एक माह से तो दिन में 4 से 5 घंटे लगातार बिजली बंद रहती है।