छग : राज्यसभा की 1 सीट के लिए भाजपा ने दिए 25 नाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा उम्मीदवार चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 25 उम्मीदवारों की सूची बनाई गई;

Update: 2018-03-05 23:20 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा उम्मीदवार चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 25 उम्मीदवारों की सूची बनाई गई, जो पार्टी हाईकमान के पास दिल्ली भेजी जाएगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में राज्यसभा के खाली हो रहे एक सीट के लिए 25 नामों का एक पैनल तैयार किया गया है। पैनल में धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, निर्मल सिन्हा, रामप्रताप सिंह, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, अशोक शर्मा, जेआर सोनी, शोभाराम बंजारे, चोवा राम खांडेकर, प्रवीण दुबे समेत 25 नेताओं के नाम हैं। 

बैठक में पवन साय ने सभी 25 दावेदारों के नाम बताए, जिन पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की। इसके बाद सभी नामों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजने पर सहमति बन गई।

Full View

Tags:    

Similar News