छग : जोगी की पार्टी की चौथी सूची में 7 प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 90 में से 36 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-18 23:16 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 90 में से 36 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
पार्टी प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि सात विधानसभा सीटों के लिए जारी की गई इस सूची में खल्लारी से परेश बागबाहरा, बैकुंठपुर से बिहारी रजवाड़े, बालोद से अर्जुन हिरवानी, दंतेवाड़ा से जय़ा कश्यप, बीजापुर से संकनी चंद्रिया, नारायणपुर से बलीराम कचलाम और बस्तर से सोनसाय कश्यप के नाम की घोषणा की गई है।
इससे पहले जेसीसी ने तीन सूची जारी कर 29 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। चुनाव छह महीने बाद होना है।