छग : जनमिलीशिया कमांडर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने मुचनार नावघाट के समीप बैनर लगा कर रास्ता रोक रहे तीन नक्सली जनमिलीशिया सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-10-28 22:43 GMT

जगदलपुर/दंतेवाड़ा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने मुचनार नावघाट के समीप बैनर लगा कर रास्ता रोक रहे तीन नक्सली जनमिलीशिया सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें जनमिलीशिया का कमांडर भी शामिल है, जिस पर एक लाख रुपये इनाम घोषित है। दंतेवाड़ा के एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा, "मुखबिर की सूचना पर बारसूर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इधर बीजापुर जिला पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। जनमिलीशिया कमांडर रतन ग्राम तोड़मा थाना बारसूर का रहने वाला है। 2005 से नक्सली संगठन में जनमिलीशिया के सदस्य के रूप में सक्रिय रहा है। 2006 में टेटम बोदली के पास पुलिस पार्टी पर हुए हमले में भी शामिल था।"

कश्यप ने कहा कि वर्तमान में वह इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 में कार्यरत था। नक्सली रतन के विरुद्ध जगदलपुर न्यायालय की ओर से स्थाई वारंट भी जारी किया गया है।

एसपी ने कहा, "कोहकापारा बुरदुम निवासी जनमिलीशिया सदस्य पीलू बेको 2010 से नक्सली संगठन से जुड़ा है। जबकि ग्राम तोड़मा निवासी जनमिलीशिया सदस्य लक्ष्मण राम कश्यप 2012 से नक्सली संगठन में सक्रिय था। इन तीनों नक्सलियों के पास से पुलिस ने लाल रंग का बैनर कपड़ा, लोहे का टंगिया व धारदार बंडा बरामद किया है।"

पुलिस ने कहा कि गश्त सर्चिग के दौरान बीजापुर जिला पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर कुटरू थाना क्षेत्र के केतुलनार परलमेटापारा से नक्सली मामले में नामजद आरोपी बुधराम कुंजामी (30) को गिरफ्तार किया। आरोपी बुधराम कुंजामी पर थाना फरसेगढ़ में पदस्थ सहायक आरक्षक सुकलू गोटा की हत्या करने का आरोप है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छूरी जब्त की गई। 

पुलिस के अनुसार, इसके अलावा बुधराम कुंजामी के खिलाफ थाना कुटरू के दो मामलों में दो स्थाई वारंट भी लंबित था। इस पर हत्या का प्रयास और मार्ग अवरुद्ध करना, बल्वा, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम में मामले पंजीबद्ध हैं। नक्सली बुधराम कुंजामी वर्तमान में केतुलनार क्षेत्र का डीएकेएमएस अध्यक्ष है। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Full View

Tags:    

Similar News