छग : पिकअप वाहन पलटने से 18 घायल
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज शाम एक पिकअप वाहन पलटने से करीब 18 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-12 01:10 GMT
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज शाम एक पिकअप वाहन पलटने से करीब 18 लोग घायल हो गए।
डोंगरगढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी इक्का ने बताया कि ग्राम बूढ़ानछापर से मेढ़ा जा रहा पिकअप वाहन शाम प्रज्ञागिरि के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 18 लोग घायल हुए, जिनमें चार लोगों को गंभीर चोट लगी है।
ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर नशे में था। सभी घायलों को डायल 112 व 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चार लोगों को राजनांदगांव रेफर किया गया। अन्य 16 लोगों का उपचार चल रहा है।