सस्ता ऑफर दिखाकर शापिंग कराने के नाम पर ठगी

 हाईटेक होते जमाने में जहां लोग अब दुकानों की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करने में दिलचस्पी ले रहे है;

Update: 2017-11-21 14:50 GMT

नोएडा। हाईटेक होते जमाने में जहां लोग अब दुकानों की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करने में दिलचस्पी ले रहे है। इसी का फायदा उठाकर एक ठग ने अपने साथी संग फर्जी ऑनलाइन साइट लांच कर दी।

 इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी फर्जी कंपनी के लिए 55 हजार रुपए का ऑफिस और 15 लोगों को नौकरी पर रखा। जिनसे आरोपी कॉल कराकर लोगों से रुपए लेकर उन्हें बदले में सामान घर पहुंचाने का आश्वासन देता था, लेकिन सामान पहुंचाने की जगह जब्त कर लेतना था। हालांकि आरोपी का ठगी का यह धंधा ज्यादा दिन नहीं चल सका। और वह सेक्टर-20 पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने कंपनी पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब एक लाख रुपए, 14 कंप्यूटर, 14 इंटरकॉम टेलिफोन समेत अन्य सामान बरामद किए है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान पवन मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है। आरोपी पिछले दो महीने से अपनी फर्जी कंपनी चला रहा था। लेकिन इससे पहले आरोपी ने सेक्टर-4 के कॉल सेंटर में काम किया। जहां पर सस्ते में प्रोडक्ट देने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा किया जाता था।

यहां पर करीब चार महीने काम करने के बाद पवन मिश्रा ने खुद अपनी अमेजिन शॉपिंग सेंटर नाम से कंपनी खोल ली। इसके लिए आरोपी नोएडा के आद्योगिक सेक्टर -3 में 55 हजार रुपए में किराए का ऑफिस लिया। इसके साथ ही यहां पर फोन से लेकर डेस्कटॉप, लेपटॉप समेत 15 लोगों को नौकरी पर रख लिया। इसके बाद आरोपी इन्हीं से लोगों को शॉपिंग का ऑफर दिलाकर ठगी करने लगा।

ऐसे देता था झांसा, फंसने पर ऐंठता था रुपए

इस फर्जी साइट में काम करने वाले युवक-युवतियां लोगों को उनके मोबाइल फोन पर ऑफर निकलने का झांसा देते थे। फिर पेटीएम व चिल्लर जैसे कंपनियों के वॉलेट से अपने अकाउंट में रुपया जमा करा लेते थे। इसी के बाद ऑफर खोलने का झांसा देने के नाम पर रुपए तो हड़प लेते लेकिन सामान नहीं भेजते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एनसीआर से बाहर के लोगों को निशाना बनाते थे।

Full View

Tags:    

Similar News