सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सकों पर शोषण का आरोप

जिले के गांवों में तैनात आशा बहुएं सीएमओ कार्यालय पहुंचीं और सीएमओ से मिलकर अपनी दिक्कतों को उनके सामने रखा;

Update: 2018-05-09 14:37 GMT

गाजियाबाद। जिले के गांवों में तैनात आशा बहुएं सीएमओ कार्यालय पहुंचीं और सीएमओ से मिलकर अपनी दिक्कतों को उनके सामने रखा।

आशा बहुओं ने गांवों की सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सकों पर शोषण का आरोप लगाया। आशाओं ने कहा कि चिकित्सक उनसे उन्हें मिलने वाले रुपयों को मांगते हैं और रुपए न देने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। आशा गीता यादव, विमलेश, आकांक्षा और सरिता ने बताया कि उनकी भर्ती डेढ़ साल पहले हुई थी। उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता। उन्हें मेहनताना उनके काम के हिसाब से मिलते हैं।

महीने में एक हजार से भी कम पैसे उन्हें आने-जाने के मिलते हैं। इन मिलने वाले पैसों को भी सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सक मांग लेते हैं। इस कारण उनका घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। यही नहीं शिकायत करने पर अधिकारी कहते हैं कि आशा बहुएं उनकी कर्मचारी नहीं हैं।

उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। आशाओं ने कहा कि अगर जिले के सीएमओ ने कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में मामला उठाएंगे। आशाओं ने चिकित्सकों के रुपये मांगने की शिकायत मंगलवार को अस्पतालों के निरीक्षण पर आई एनएचएम की टीम से भी की।

टीम ने कहा कि इस मामले पर ध्यान दिया जाएगा। इस मामले पर सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक पर रुपया मांगने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पूरे मामले की जांच डॉ. संजय अग्रवाल को सौंपी गई है। जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News