कांग्रेस के ''वोट चोर गद्दी छोड़'' अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपे गए हजारों हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के ''वोट चोर गद्दी छोड़'' अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को हजारों हस्ताक्षर सौंपे गए। यह हस्ताक्षर प्रदेश भर में चल रहे एक जन-हस्ताक्षर अभियान के तहत एकत्र किए गए थे;
कांग्रेस के 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत हजारों हस्ताक्षर प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे गए
रायपुर/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के ''वोट चोर गद्दी छोड़'' अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को हजारों हस्ताक्षर सौंपे गए। यह हस्ताक्षर प्रदेश भर में चल रहे एक जन-हस्ताक्षर अभियान के तहत एकत्र किए गए थे।
प्रदेश कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने ये हस्ताक्षर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय स्थित राजीव भवन में दीपक बैज को प्रदान किये। इस प्रतिनिधिमंडल में मनेंद्रगढ़ से जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, महामंत्री (जिला कांग्रेस कमेटी) शेख वसीम और गोल्डी शामिल थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह अभियान पूरे प्रदेश में आम जनता के सक्रिय सहयोग से लगातार आगे बढ़ रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जनमत को एकत्रित करना बताया जा रहा है।