रायगढ़ में युवा कांग्रेस सम्मेलन और सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह क्षेत्रीय विधायक के गृह ग्राम में मंगलवार को संपन्न हुआ

Update: 2026-01-13 22:20 GMT

महापुरुषों को नमन कर शुरू हुआ कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान, बढ़ा जोश और ऊर्जा
  • जनहित के मुद्दों को उठाने का संकल्प, लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी पर जोर

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह क्षेत्रीय विधायक के गृह ग्राम में मंगलवार को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उष्मान बेग के नेतृत्व में तथा युवा कांग्रेस परिवार जिला रायगढ़ के सौजन्य से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. चनेशराम राठिया, महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। सम्मेलन में जिले भर से बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, युवाओं को राजनीति एवं समाज सेवा से जोड़ने तथा आगामी चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।

इस अवसर पर संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अंत में अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए युवा कांग्रेस परिवार जिला रायगढ़ की सराहना की गई।

Tags:    

Similar News